So far 29 of the 60 games have been played and the BCCI is exploring the option of holding the remaining 31 games in September. "A September window is being considered. By then the England-India series would be over and the foreign player would be ready for the T20 World Cup. That small window is being explored," said a franchise official who is in know. Right now, the BCCI and franchises are focusing on sending the squad members home.
आईपीएल पर ब्रेक लगने के बाद ही अब सवाल उठने लगे हैं कि आईपीएल का आयोजन अब कब होगा? कौन सा महिना खाली है. जहाँ पर आईपीएल का आयोजन हो सकता है. फिलहाल, जगह के बारे में तो कुछ नहीं कहा जा सकता है. खबरें उठकर युएई की आ रही है. कहा जा रहा है कि युएई में बाकी के बचे मैचों का आयोजन हो सकता है. लेकिन,फिर से तैयारी करना. खिलाड़ियों को बुलाना. बबल बनाना. बहुत मुश्किल काम है. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने ऐसे संकेत देते हुए पीटीआई से कहा, ‘हम देखेंगे कि क्या साल के दौरान बाद में हमें आईपीएल आयोजन के लिये कोई उपयुक्त समय मिल सकता है. यह सितंबर हो सकता है लेकिन अभी यह केवल कयास होंगे. अभी की स्थिति यह है कि हम टूर्नामेंट का आयोजन नहीं कर रहे हैं.’
#IPL2021 #AmitMishra #IPLSuspension